विष्णुदेव साय की सरकार में वार्डों को संवारने का काम हो रहा तेज गति से : कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन

विष्णुदेव साय की सरकार में वार्डों को संवारने का काम हो रहा तेज गति से : कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन

January 3, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) विष्णुदेव साय की सरकार में वार्डों को संवारने का काम हो रहा तेज गति से : कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन

  • निगम क्षेत्र के टी.पी. नगर और कोरबा जोन के 6 वार्डों में मंत्री ने रखी 1.60 करोड़ के विकास कार्यों की आधारशीला
    कोरबा : नगर विधायक सह प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने नगर पालिका निगम कोरबा के टी.पी. नगर और कोरबा जोन के कुल छह वार्डों में 1.60 करोड़ की लागत से होने वाले कई विकास कार्यों की आधारशिला रखी।
    इसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक-16 के ढेगूरनाला में कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कुल 95 लाख और वार्ड क्रमांक-4 इंदिरा नगर, पुरानी बस्ती कोरबा में 65 लाख के कार्यों के भूमिपूजन के अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि जिन कार्यों की नींव रखी जा रही है, उसकी जरूरत और मांग लंबे समय से थी। वार्ड और मोहल्ले के रहवासियों द्वारा किए जा रहे मांग को पिछली सरकार में अनसुना किया जा रहा था, लेकिन विष्णुदेव सरकार में ऐसे एक-एक कार्यों को स्वीकृत कराकर प्रारंभ भी कराया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने आगे कहा कि आज रहवासियों की खुशी यह बता रही है कि कोरबा में विकास तेज गति से हो रहा है। अभी तो सरकार को सिर्फ एक वर्ष हुए हैं, और इस एक वर्ष में हमनें 300 करोड़ से ज्यादा की राशि नगर निगम को उपलब्ध कराई है। आने वाले 4 वर्षों में इसी रफ्तार के साथ विकास कार्य कराए जाएंगे। वार्डो और मोहल्लों के एक-एक समस्या को चुन-चुन कर उन कार्यों को करने के लिए संकल्पित होकर कार्य किए जा रहे हैं। वार्ड क्रमांक-4 में आयोजित भूमि-पूजन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा की हसदेव नदी पर रपटा बनाने कि मांग विगत 15 वर्षों से की जा रही थी, कांग्रेस की सरकार रहने के बाद भी कांग्रेस के मंत्री और पार्षद के वार्ड में यह काम नहीं हो पाया। लेकिन भाजपा सरकार में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मांग रखने पर उन्होंने तत्काल स्वीकृति प्रदान की। बहुत जल्द इसका भी कार्य प्रारंभ होगा।
    इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, वार्ड क्रमांक-16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, पार्षद धनसाय साहू, धनश्री साहू, कोसाबाडी मंडल के अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, कोरबा मंडल के अध्यक्ष योगेश मिश्रा, पुनीराम साहू, शिवा राठौर, दिनेश वैष्णव, भुवनेश्वर देवांगन, संजय शर्मा, फिरोज खान, सुरेश देवांगन, स्मिता सिंह, रमेश पोद्दार, आनंद किशोर, ललित साहू, योगेश्वर साहू, मिलाप बरेठ, बिहारी रजक सहित अन्य उपस्थित रहे।
  • इन कार्यों की रखी गई आधारशिला
    कोरबा नगर निगम अंतर्गत कोरबा जोन के 4 वार्डों में अधोसंरचना मद से वार्ड क्र. 01 नाली एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्य, लागत10 लाख, वार्ड क्र. 01 में अधोसंरचना मद से नाली एवं रोड सोल्डर कार्य लागत 10 लाख, वार्ड क्र. 04 क्षेत्रांतर्गत ठाकुर घाट में छतदार मंच एवं कांक्रीट पेवर ब्लॉक फिटिंग कराने का कार्य लागत 15 लाख, वार्ड क्र. 04 इंदिरा नगर में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य लागत 10 लाख, वार्ड क्र. 11 क्षेत्रांतर्गत में सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य लागत 10 लाख ,वार्ड क्र. 12 क्षेत्रांतर्गत न्यू शारदा विहार में नाली निर्माण कार्य लागत 10 लाख, वार्ड क्रमांक 16 कोहड़िया में पेविंग कार्य लागत 35 लाख, वार्ड क्रमांक 16 कोहड़िया के विभिन्न स्थानों मे आरसीसी नाली और सीसी रोड लागत 20 लाख, वार्ड क्रमांक 16 के कंकालीन बाई शीतला माता पहुंच मार्ग का निर्माण लागत 10 लाख, वार्ड क्रमांक 15 के जीटी हॉस्टल नहर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 15 लाख, वार्ड क्रमांक 16 में आरसीसी नाली और सीसी रोड का निर्माण कार्य 15 लाख के कार्यों का भूमि-पूजन किया गया।