मानसिक स्वास्थ्य के लिए संस्कृत और शान्ति मन्त्र का भी महत्व: प्रो. वरखेडी

मानसिक स्वास्थ्य के लिए संस्कृत और शान्ति मन्त्र का भी महत्व: प्रो. वरखेडी

January 3, 2025 Off By NN Express

नई दिल्ली । केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेडी ने कहा है कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए अस्पताल के साथ संस्कृत और शान्ति मन्त्र का भी महत्व है।

प्रो वरखेडी ने ये बातें काश्मीर शैव दर्शन के प्रख्यात चिन्तक एवं सन्त के नाम से प्रख्यात ‘श्री मुक्तानन्द – संस्कृत महाविद्यालय, शान्ति मन्दिर ,वलसाड मण्डल ,गुजरात के 26 वें वार्षिक उत्सव सत्संग में कही। उन्होंने कहा कि आज विश्व के बड़े- बड़े संस्थानों में दुनिया के बहुत ही प्रतिभा संपन्न लोग कार्य कर रहे हैं, लेकिन वे मानसिक तनाव से ग्रस्त हैं । अतः अभी अस्पतालों की स्थापना के साथ साथ शान्ति मन्त्र के माहात्म्य पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।