
अद्रिजा राय चौधरी बनीं फॉरएवर मिस इंडिया 2024
December 31, 2024कोलकाता । कोलकाता की अद्रिजा राय चौधरी को ‘फॉरएवर मिस इंडिया 2024’ का ताज पहनाया गया है। यह भव्य समारोह जयपुर के ज़ी स्टूडियो में आयोजित किया गया, जिसमें खूबसूरती, प्रतिभा और उत्कृष्टता का जश्न मनाया गया। इस आयोजन में तेलंगाना की अनन्या रेड्डी को फर्स्ट रनर-अप और महाराष्ट्र की जोया खान को सेकंड रनर-अप घोषित किया गया।
यह ग्रैंड फिनाले एक शानदार यात्रा का समापन था, जिसमें प्रतिभागियों ने राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘फॉरएवर मिस इंडिया’, ‘मिसेज इंडिया’ और ‘मिस टीन इंडिया’ श्रेणियों के अंतर्गत हिस्सा लिया। फॉरएवर स्टार इंडिया (FSIA) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत संगम पेश किया। प्रसिद्ध कोरियोग्राफर शिए लोबो ने इस आयोजन को अपनी रचनात्मकता से और भी यादगार बना दिया।
प्रतियोगियों ने ‘फॉरएवर फैशन’ द्वारा डिज़ाइन किए गए आकर्षक परिधानों और ‘आदर्श ज्वेलरी’ और ‘जेनिशा रेंटल ड्रेस एंड ज्वेलरी’ द्वारा प्रदान किए गए सुंदर आभूषणों में अपनी छटा बिखेरी। इस आयोजन के पीछे एफएसआईए के संस्थापक राजेश अग्रवाल और निदेशक जया चौहान के विज़न ने इसे सौंदर्य और सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक प्रमुख मंच बना दिया।
फिनाले में देशभर की विविधता और महिलाओं की बहुमुखी प्रतिभा को प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगियों ने अपनी बुद्धिमत्ता, आत्मविश्वास और रचनात्मकता से दर्शकों और जजों को प्रभावित किया, जिससे यह प्रतियोगिता सशक्तिकरण और आत्म-अभिव्यक्ति का एक मजबूत मंच बनी।
अद्रिजा राय चौधरी की जीत उनके सफर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। अब वह सौंदर्य, गरिमा और प्रेरणा की एंबेसडर के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगी। उनकी यह उपलब्धि ‘फॉरएवर मिस इंडिया’ मंच के मुख्य मूल्यों—सशक्तिकरण, उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।