PHQ तैनात कंपनी कमांडर ने कनपटी पर गोली मारकर की खुदकुशी

PHQ तैनात कंपनी कमांडर ने कनपटी पर गोली मारकर की खुदकुशी

December 30, 2024 Off By NN Express

रायपुर। पुलिस मुख्यालय की सुरक्षा में तैनात सीएएफ के कंपनी कमांडर ने अपने सर्विस रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

खुदकुशी के कारणों की अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है। कंपनी कमांडर ने खुद को बैरक में बंद कर खुदकुशी की है। घटना की जानकारी बैरक में रहने वाले अन्य सीएएफ जवानों के पहुंचने के बाद मिली।

खुदकुशी करने वाला कंपनी कमांडर मध्यप्रदेश के सतना का रहने वाला अनिल सिंह गहरवार बताया बटालियन दुर्ग में तैनात था।
घटना रविवार दोपहर के बाद की बताई जा रही है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर फोरेंसिक एक्सटपर्ट की टीम पहुंची। मौके पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस खुदकुशी की वजह तनाव बता रही है। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को पुलिस ने दी है। मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

कंपनी कमांडर अनिल सिंह की ड्यूटी पुलिस मुख्यालय के गेट नंबर-3 के पास लगाई गई थी। रविवार को अवकाश होने की वजह से अनिल सिंह ड्यूटी जल्दी समाप्त कर अपनी बैरक में पहुंच गया था।