आग लगने से कार सवार दो लोगों की मौत, दो घायल

आग लगने से कार सवार दो लोगों की मौत, दो घायल

December 29, 2024 Off By NN Express

दुर्ग । जिले में धमधा और नंदिनी के बीच सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना नंदनी थाना क्षेत्र की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, धमधा और नंदिनी के बीच एक कार पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराते ही कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। 

रायपुर में देर रात युवक की मिली लाश

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात युवक की मिली लाश है। कचहरी के सामने SBI एटीएम के पास लाश पड़ी हुई थी। युवक के बॉडी पर चोट के निशान पाए गए हैं। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है की हत्या की गई है। पूरा मामला मौदाहापारा थाना क्षेत्र का है।