‘मैं तो अनपढ़ हूं, मुझे अँधेरे में रखा गया’: ईडी की कार्रवाई के बाद लखमा का बयान

‘मैं तो अनपढ़ हूं, मुझे अँधेरे में रखा गया’: ईडी की कार्रवाई के बाद लखमा का बयान

December 29, 2024 Off By NN Express

रायपुर । छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले पर शनिवार को बड़ा एक्शन हुआ है। इसी बीच कोंटा विधायक कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी के घरों पर ED ने छापा मारा था। वहीं अब पूर्व मंत्री कवासी लखमा का बयान सामने आया है लखमा ने कहा कि, यह छापा राजनीति से प्रेरित है। विधानसभा में मैंने सरकार के खिलाफ बहुत से मामले उठाएं इसलिए मेरे छापा मारा गया है।  

दरअसल, ED की टीम ने कोंटा विधायक कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी के घर दबिश दी थी। इस दौरान ED ने सुकमा-कोंटा और रायपुर स्थित छापा मारा था। जिसको लेकर कवासी लखमा ने कहा कि, मैं अनपढ़ हूं अधिकारियों ने गड़बड़ी की है। मुझको अंधेरे में रखा गया मुझे इस घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ईडी की टीम ने कोई जबरदस्ती नहीं किया 2 जनवरी तक सम्पत्ति की जानकारी देने का समय दिया है।

बदले की कार्रवाई की गई : लखमा
पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने ED के एक्शन को बदले की कार्रवाई कहा है। उन्होंने कहा कि, उनका और उनके बेटे का मोबाइल ED के अफसर अपने साथ ले गए है। शनिवार रात आठ बजे तक ईडी की टीम घर पर थी, मेरे घर से एक कागज का टुकड़ा तक नहीं मिला है। बेड बिस्तर, चूल्हा सभी जगह जांच किए। आगे कहा कि, पूरा घर चेक किए लेकिन 100 रुपये भी नहीं मिला। कितना संपत्ति है पूछ रहे थे।