मृत व्यक्तियो की हुई पहचान

मृत व्यक्तियो की हुई पहचान

December 29, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) मृत व्यक्तियो की हुई पहचान

  • पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी पहुंचे घटनास्थल
  • पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में निकाले गए शव
    कोरबा : कोरबा जिला अंतर्गत कोरबा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम लमना-चोटिया के मध्य शनिवार दोपहर लगभग 2:45 बजे हुए घटित हादसे में दो लोगों की कार में जिंदा जल कर मौत हो गई।
    जानकारी के अनुसार कटघोरा से अंबिकापुर की तरफ जा रहे ट्रक ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया और कुछ दूर तक घसीटने के बाद सड़क किनारे कार पर ट्रक पलट गया। पेट्रोल टँकी लीक होने से कार व ट्रक में आग लग गई। कार में ही दम तोड़ चुके दोनों सवार जल गए। हादसे की सूचना बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। तब तक दोनों वाहनों में लगी आग काफी मशक्कत से बुझाई जा चुकी थी। बारिश के बीच पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में रेस्क्यू किया गया और लगभग 4 घंटे की कोशिश के बाद दोनों शव बाहर निकाले जा सके।
    उसके उपरांत मृतकों की पहचान शिवम सिंह पिता स्व. ईश्वर सिंह ठाकुर निवासी भट्ठी रोड केदारपुर अंबिकापुर और विकास भगत पिता निवासी धर्मदेव लकड़ा केनाबंधा निवासी अंबिकापुर के रूप में की गयी। बताया जा रहा हैं की विकास भगत चोटिया में इंडियन ऑयल कंपनी की चंद्रकला फ्यूल्स नामक पेट्रोल पम्प का संचालक था। शिवम सिंह वन संबंधी कार्य देखता था। ये दोनों कार पर सवार होकर जा रहे थे।
    बताया जा रहा हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांगो थाना क्षेत्र के चोटिया के ग्राम लमना के पास ट्रक से उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई। पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में रखवाया है।