
आंगनबाड़ी सहायिका के भर्ती हेतु अंतिम सूची हुई जारी
December 27, 2024(कोरबा) आंगनबाड़ी सहायिका के भर्ती हेतु अंतिम सूची हुई जारी
- दावा/आपत्ति 30 दिसंबर 2024 से 08 जनवरी 2025 तक आमंत्रित
कोरबा : एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया के आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों में भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। जिसकी जांच एवं परीक्षण उपरांत अंतिम सूची जारी की गयी है। अभ्यर्थी जारी सूची का अवलोकन परियोजना कार्यालय तथा जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा के सूचना पटल पर कर सकते हैं। कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी अंतिम सूची के संबंध में अभ्यर्थियों से दावा/आपत्ति 30 दिसंबर 2024 से 08 जनवरी 2025 तक आमंत्रित किया गया है।
इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक परियोजना कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया में अपनी दावा/आपत्तियां जमा कर सकते हैं। दावा/आपत्ति में नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जायेगा।