कोरबा: युवक की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश

कोरबा: युवक की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश

December 27, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) युवक की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश
कोरबा : कोरबा जिलान्तर्गत एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची 112 व पाली पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई हैं। मृतक की पहचान विनय कश्यप पिता चंद्र कुमार कश्यप ग्राम निरधी थाना पाली कोरबा निवासी के रूप में की गयी हैं।
पाली पुलिस ने बताया हैं की प्रथम दृष्टया हत्या कर दुर्घटना का रूप दिखाने का प्रयास किया गया है, ऐसा घटनास्थल को देखकर प्रतीत होता है। बाईक के साथ जिस तरह से शव पड़ा मिला है जो चोट मिले हैं वह मामले को पूरा संदिग्ध बना रहे हैं। फिलहाल घटनास्थल का मुआयना करने पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट होने के बाद आवश्यक जांच की दिशा तय होगी कि यह हत्या है हादसा। दोनों ही सूरतों में अपराधी को पकड़ने की चुनौती भी रहेगी। इस घटना की जानकारी के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों में शोक व्याप्त है।