बदमाशों ने दुकान में लगाई आग, लाखों का सामान जलकर खाक

बदमाशों ने दुकान में लगाई आग, लाखों का सामान जलकर खाक

December 26, 2024 Off By NN Express

अंबिकापुर। अंबिकापुर में कुछ लोगों ने एक दुकान में आग लगा दी। बदमाशों ने डीजल गिराकर मसाला से आग लगा दी। आगजनी से दुकान संचालक को काफी नुकसान हुआ। घटना अग्रसेन वार्ड की है।

मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने एक दुकान में आग लगा दी। उन्होंने डीजल गिराकर मसाला से आग लगाई। आगजनी से संचालक को काफी नुकसान हुआ। घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। फुटेज में एक संदिग्ध महिला दिख रही है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

मालिक से विवाद के बाद ड्राइवर ने कार को फूंका

वहीं रायपुर में एक हार्डवेयर कारोबारी और उसके ड्राइवर के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद, ड्राइवर अपने मालिक हार्डवेयर कारोबारी आनंद गोयल की दुकान पर पहुंचकर कारोबारी और उसके बेटे से मारपीट की। इसके बाद उनके कार को भी डिवाइडर पर चढ़ा दिया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि आरोपी ड्राइवर मौके पर से फरार हो गया।

इसके बाद देर रात आरोपी ड्राइवर समता कॉलोनी स्थित अपने मालिक के घर पहुंचा और उसने मालिक के BMW कार में आग लगा दी। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।