बकाया ई-चालान वसूलने किसी भी समय घर पहुंच सकती है पुलिस
December 26, 2024रायपुर । रायपुर में पिछले छह वर्षों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एक लाख 21 हजार से अधिक वाहन चालकों ने ई-चालान की राशि का भुगतान नहीं किया है। अब जुर्माना वसूलने यातायात पुलिस ऐसे चालकों के घर पर दस्तक देगी। इसके लिए जवानों की टीम बनाई गई है।
जुर्माने की रकम का भुगतान नहीं होने की स्थिति में वाहन को जब्त कर मामला लोक अदालत में पेश किया जाएगा। यातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आईटीएमएस कैमरे की मदद से रोजाना नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का ई-चालान काटा जा रहा है, जिसका भुगतान करने के लिए अधिकांश वाहन चालक यातायात के दफ्तर नहीं पहुंचते।
इस कारण हर साल लंबित ई-चालान की संख्या बढ़ रही है। विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, पिछले छह वर्षों में कुल 3,05,667 ई-चालान जारी हुए, जिसमें से 1,83,983 वाहन चालकों ने जुर्माने की राशि जमा कर दी है।
1,21,684 चालकों ने भुगतान नहीं किया है।
प्रमुख चौक-चौराहों पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। नियमों तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ई-चालान फोटो के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जारी किया जाता है।
नए मोटर यान अधिनियम में रेड लाइट जंप करने पर अब 300 की जगह दो हजार रुपये, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर एक हजार की जगह दो हजार रुपये और दूसरी बार उल्लंघन पर पांच हजार रुपये का जुर्माना वाहन चालक को देना होगा।