भाजपा ने अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया
December 26, 2024रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख संस्थापक सदस्य भाजपा के पितृ पुरुष भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ निर्माता स्व. अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जन्म जयंती को भारतीय जनता पार्टी विशेष रूप मनाया 25 दिसंबर 1924 को अटल बिहारी वाजपेई का जन्म ग्वालियर में हुआ वे 3 बार भारत के प्रधानमंत्री रहे और 9 बार सांसद भी रहे वे भाजपा के मुख्य संस्थापक सदस्य थे जो आज विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है ।
बुधवार 25 दिसंबर को अटल जी के जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा पूरे देश में विभिन्न आयोजन किए गए सभी कार्यक्रमों का आयोजन अलग अलग स्तर पर आयोजित किया गया राज्य स्तरीय , जिला स्तरीय सहित संगठन की सूक्ष्म इकाई बूथों तक अटल जी की जन्मजयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया रायपुर शहर जिला द्वारा भी अटल जी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में शहर जिला भाजपा एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया सुबह से ही विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी शहर जिला द्वारा अटल चौक अवंती विहार में भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहार बाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णुदेव साय सहित विधायक गणों और वरिष्ठ भाजपा नेताओ सहित रायपुर शहर जिला की टीम उपस्थित रही ।
छत्तीसगढ़ का निर्माण करने वाले श्रद्धेय अटल जी के सपनों का प्रदेश बनाना हमारा ध्येय : विष्णुदेव
पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर आयोजित माल्यार्पण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति रही इस अवसर पर उन्होंने अटल जी की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के निर्माता श्रद्धेय अटल जी ने हमें छत्तीसगढ़ प्रदेश का निर्माण करके दिया और यह हम सबकी जिम्मेदारी की हम उनके सपनों का प्रदेश बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें उन्होंने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों जैसे नगर पंचायत और नगर निगम क्षेत्र में अटल परिसर के निर्माण की घोषणा भी की । उनके साथ माल्यार्पण कार्यक्रम में विशेष रूप से मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल , रायपुर शहर जिला के चार विधायक राजेश मूणत , सुनील सोनी , मोतीलाल साहू और रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे ।
रायपुर शहर जिला सभी 20 मंडलों पर हमने मनाया सुशासन दिवस :जयंती पटेल
जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल ने अटल जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के विषय में बताया कि आज दिन भर अटल जी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन रायपुर शहर जिला भाजपा द्वारा किया गया जिसमे विशेष रूप से मंडलों में सुशासन दिवस पर कार्यक्रम किए गए सुबह मंडलों में सफाई अभियान और महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।