कोरबा:विधायक फूलसिंह राठिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री आदिम जाति तथा अनु. जाति विकास मंत्री को लिखा पत्र

कोरबा:विधायक फूलसिंह राठिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री आदिम जाति तथा अनु. जाति विकास मंत्री को लिखा पत्र

December 24, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) विधायक फूलसिंह राठिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री आदिम जाति तथा अनु. जाति विकास मंत्री को लिखा पत्र
कोरबा : कोरबा जिलान्तर्गत रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, आदिम जाति तथा अनु. जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम को एक पत्र लिख ग्राम करतला में सहकारी बैंक शाखा, रामपुर में पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास, केरवांद्वारी में कक्षा 12वीं तक अजजा कन्या छात्रावास, हाईस्कूलों को हायर सेकेण्डरी स्कूलों में उन्नयन करने की मांग करी हैं।
उन्होंने बताया की रामपुर विधानसभा क्षेत्र के किसानों को सहकारी बैंक शाखा के अभाव के कारण बड़ी समस्या हो रही है। ग्रामीणों को मजबूरी में लंबी कतार का सामना करना पड़ रहा है। करतला व बरपाली तहसील के लिए एक शाखा होने से किसानों को परेशानी हो रही है। किसानों की इस समस्या से अवगत कराते हुए रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने प्रदेश के सहकारिता मंत्री केदार कश्यप को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर (छ.ग.) अन्तर्गत सहकारी समिति करतला में शाखा बैंक खोलने पत्र लिखा है। रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने उक्त पत्र में उल्लेख किया है कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर (छ.ग.) में तहसील करतला व बरपाली के अंतर्गत एक ही शाखा बरपाली में संचालित है। जहाँ पर दोनों तहसील के किसानों का खाता संचालित एवं लेन-देन होता है, जिसके कारण किसानों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कैबिनेट मंत्री श्री कश्यप से आग्रह किया है कि यथाशीघ्र जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर (छ.ग.) के सहकारी समिति करतला में शाखा बैंक खोलने हेतु कार्यवाही करने की की जाए।

  • ग्राम रामपुर में पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास खोलने की मांग
    कोरबा जिले के विकासखंड करतला में एक भी पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास नहीं है। जिससे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में छात्राओं को छात्रावास की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने इस समस्या से आदिम जाति तथा अनु. जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम को पत्र लिखकर अवगत कराया है। उन्होंने मंत्री श्री नेताम से रामपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत रामपुर में पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास खोलने की मांग की है।
    रामपुर विधायक श्री राठिया ने पत्र में उल्लेख किया है कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बालिका शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए विकासखंड करतला में स्वामी आत्मानंद विद्यालय एवं शासकीय महाविद्यालय रामपुर में संचालित है। जो एक बिहड़ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ हाथी प्रभावित क्षेत्र है। विकासखंड करतला में एक भी पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास संचालित नहीं है। ऐसे में छात्राओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास खुल जाने से छात्राओं को बड़ी सहूलियत होगी। उनके विद्यार्जन में कोई बाधा नहीं आएगी। विधायक श्री राठिया ने क्षेत्र की छात्राओं की समस्या को देखते हुए रामपुर में पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास खोलने कार्यवाही करने का आग्रह किया है।
  • ग्राम केरवांद्वारी में कक्षा 12वीं तक अजजा कन्या छात्रावास खोलने लिखा पत्र
    रामपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत शाउमावि केरवांद्वारी में कक्षा 12वीं तक अजजा कन्या छात्रावास खोलने की माँग रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने आदिम जाति तथा अनु. जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम से की है। इस संबंध में उन्होंने कैबिनेट मंत्री को पत्र लिखा है। श्री राठिया ने पत्र में लिखा है की रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बालिका शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए विकासखंड करतला के शाउमावि केरवांद्वारी में कक्षा 12वी तक अजजा. कन्या छात्रावास की आवश्यकता है। श्री राठिया का कहना है कि छात्रावास खुल जाने से छात्राओं को बड़ी सहूलियत होगी। छात्रावास में रहकर ही वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगी। उन्होंने कैबिनेट मंत्री श्री नेताम से छात्राओं की समस्या को दूर करने शाउमावि केरवांद्वारी में कन्या छात्रावास खोलने हेतु कार्यवाही करने आग्रह किया है।
  • हाईस्कूलों को हायर सेकेण्डरी स्कूलों में उन्नयन करने की मांग
    रामपुर विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थाओं और छात्रावास खोलने की मांग स्थानीय विधायक फूलसिंह राठिया ने की है। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर रामपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न हाईस्कूलों को हायर सेकेण्डरी स्कूलों में उन्नयन करने की मांग करी है। विधायक फूलसिंह राठिया ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को लिखे पत्र में कहा है कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत अनेक हाईस्कूलों को हायर सेकेण्डरी स्कूलों में उन्नयन करने की आवश्यकता है। विधायक श्री राठिया ने शा. हाईस्कूल फत्तेगंज, शा. हाईस्कूल मदवानी, शा. हाईस्कूल लबेद, शा. हाईस्कूल फूलसरी, शा. हाईस्कूल लबेद और शा. हाईस्कूल पताडी को हायर सेकेण्डरी स्कूलों में उन्नयन करने हेतु कार्यवाही करने आग्रह किया है। श्री राठिया का कहना है कि उक्त क्षेत्र वनांचल है। हाई स्कूल तक बच्चों की शिक्षा तो पूरी हो रही है। आगे की शिक्षा के लिए अन्य स्कूलों में शिक्षा के लिये जाना पड़ता है। जो काफी दूर है। उक्त हाई स्कूलों को हायर सेकेंडरी में उन्नयन कर दिया जाए तो इस विद्यालय में ही विद्यार्थी 12वीं तक की पढ़ाई आसानी से कर सकेंगे।