
महतारी वंदन योजना महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान और घर में लेकर आयी खुशियां
December 24, 2024ममता बच्ची के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत राशि कर रही जमा
राजनांदगांव । महतारी वंदन योजना से महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान और घर में खुशियां लेकर आयी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उपहार के तौर पर मिली यह राशि महिलाओं के जीवन में बदलाव ला रही है। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बैगाटोला निवासी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता निर्मलकर ने बताया कि महतारी वंदन योजना से प्राप्त राशि को बच्ची के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत राशि जमा कर रही हूं। आगे मुझे अपने छोटे से जमीन का घेरा करवाना है, जिसमें यह राशि उपयोगी होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति महतारी वंदन योजना के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया।