सूने मकान में सोने – चांदी एवं नगदी रकम चोरी करने के वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

सूने मकान में सोने – चांदी एवं नगदी रकम चोरी करने के वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

December 20, 2024 Off By NN Express

बलौदाबाजार भाटापारा,20 दिसंबर 2024 – सूने मकान का ताला तोड़कर सोने , चांदी एवं नगदी रकम चोरी की दो सिलसिलेवार घटनाओं को अंजाम देने के एक अपचारी बालक सहित पांच आरोपियों को थाना लवन पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से चारों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल एवं अपचारी बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया।


पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार पहले मामले में गत माह 16 नवम्बर को प्रार्थी त्रिलोक कुमार ध्रुव द्वारा थाना लवन में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसी दिन प्रातः छह बजे अपनी पत्नी के साथ ग्राम सरखोर प्राथमिक स्कूल पढ़ाने के लिये गया था , जो पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे वापस अपने घर आने पर देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था एवं घर के अंदर अलमारी के लॉकर में रखे सोने चांदी के जेवर सहित कुल 95,000 रूपये कीमती मूल्य का सामान किसी अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिया गया था।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्रमांक 477/2024 धारा 331(3) , 305 , 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीं दूसरे मामले में प्रार्थी राममनी वर्मा निवासी ग्राम कोरदा द्वारा थाना लवन में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि गत माह पंद्रह – सोलह नवम्बर के मध्य हम दोनों पति-पत्नी घर में नहीं थे। जब घर वापस आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था तथा कमरे के अंदर रखे अलमारी के दरवाजा को तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगदी 50,000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्रमांक 478/2024 धारा 331(4) , 305 , 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। दोनों प्रकरणों में थाना लवन एवं साइबर सेल बलौदाबाजार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक अपचारी बालक सहित पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा ग्राम कोरदा में दोनों प्रार्थियों के घर का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपियों से 64,500 रूपये कीमती मूल्य के चोरी के सोने – चांदी का जेवर एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है। साथ ही आरोपियों से घटना में प्रयुक्त राड , हथौड़ी एवं दो मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। प्रकरण में सभी पांचों आरोपियों को थाना लवन पुलिस ने आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से चारों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल और अपचारी बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपीगण –

आशुतोष दुबे उम्र 26 वर्ष निवासी परशुराम वार्ड पामगढ़ वार्ड क्रमांक 18 थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा , सोमू साहू उर्फ़ खगेश उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कोरदा थाना लवन , योगप्रकाश कश्यप उर्फ प्रकाश उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 06 कुर्मी पारा पामगढ़ थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा , स्वराज कश्यप उर्फ मोटू कश्यप उम्र 32 वर्ष निवासी अकलतरा मोड पामगढ़ थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा और एक अपचारी बालक।