पीएम मोदी से सपरिवार मिले सांसद बृजमोहन

पीएम मोदी से सपरिवार मिले सांसद बृजमोहन

December 20, 2024 Off By NN Express

रायपुर । सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को अपने परिवार के साथ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस सौजन्य मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने अग्रवाल परिवार के सदस्यों से उनके हालचाल पूछे और बच्चों को स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया।

भेंट के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने इस मुलाकात को एक प्रेरणादायक अनुभव बताया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सादगीपूर्ण और दूरदर्शी व्यक्तित्व से हमें नई ऊर्जा और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। यह हमारे परिवार के लिए एक अविस्मरणीय क्षण है।”

इस मुलाकात में प्रधानमंत्री की सहजता और अपनापन परिवार के हर सदस्य के लिए विशेष अनुभव रहा। बच्चों को मोदी जी के साथ बिताया समय खासा प्रिय लगा, और परिवार ने इसे अपनी स्मृतियों में सहेजने वाला पल बताया।