नक्सलियों ने बिछाया था आईईडी का जाल, सीआरपीएफ ने किया नष्ट

नक्सलियों ने बिछाया था आईईडी का जाल, सीआरपीएफ ने किया नष्ट

December 20, 2024 Off By NN Express

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश जवानों ने नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने सड़क पर सीरियल बारूदी सुरंग बिछा रखा था। मुडवेंदी CRPF कैम्प के पास सड़क पर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग बिछाया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, CRPF 199 बटालियन के जवानों ने बारूदी सुरंग को खोजकर बम को सड़क पर ही ब्लास्ट कर नष्ट किया। 5-5 किलोग्राम के 5 बमों को CRPF के जवानों ने बरामद कर नष्ट कर दिया है। CRPF 199 बटालियन के जवानों की सतर्कता के चलते  बड़ा हादसा टल गया।