तेज रफ्तार स्कार्पियो ने रोड किनारे खड़ी बाइक और स्कूटी को लिया चपेट में, घायल की उपचार के दौरान मौत
December 20, 2024कोंडागांव,20 दिसंबर 2024। कोंडागांव जिले के फरसगांव नगर के बस स्टैंड के पास गुरुवार रात करीब 9:30 बजे एक सड़क हादसा हुआ। रायपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रोड किनारे खड़ी बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार शशि ठाकुर, जो फरसगांव के निवासी थे, गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें फरसगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज के दौरान निधन हो गया। इसके अलावा, स्कॉर्पियो में सवार एक बुजुर्ग भी घायल हो गए। हादसे के बाद स्कॉर्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के तुरंत बाद, स्कॉर्पियो चालक फरसगांव थाना पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। फरसगांव थाना क्षेत्र में इस घटना से क्षेत्र में हलचल मच गई है।