
अडानी-मणिपुर मुद्दे पर कांग्रेस प्रदर्शन, वरिष्ठ नेता रहे गायब
December 18, 2024रायपुर । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है। गौतम अडानी पर अमेरिकी अदालत में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों और मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर रायपुर में प्रदर्शन किया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घड़ी चौक से राजभवन तक मार्च किया। प्रदर्शन के अंत में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया।
हालांकि, इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत जैसे वरिष्ठ नेता अनुपस्थित रहे।
दीपक बैज का बयान
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अमेरिकी अदालत ने गौतम अडानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। उन्होंने मांग की कि इस मामले पर संसद में चर्चा होनी चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार चर्चा से भाग रही है। मणिपुर हिंसा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे को हल करने में असमर्थ है और प्रधानमंत्री अन्य अंतरराष्ट्रीय मामलों पर ध्यान दे रहे हैं।
कार्यकर्ताओं की संख्या को लेकर सवाल पूछे जाने पर बैज ने कहा, “शॉर्ट नोटिस पर प्रदर्शन आयोजित किया गया था, इसके बावजूद हमारी उपस्थिति मजबूत रही। हमारा हर कार्यकर्ता हजार कार्यकर्ताओं के बराबर है।”
देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस ने आज केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों, गौतम अडानी पर लगे आरोपों, पूंजीपतियों को संरक्षण देने और मणिपुर में जारी हिंसा के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किए। छत्तीसगढ़ के साथ अन्य राज्यों में भी विरोध मार्च आयोजित किया गया।