लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
December 18, 2024नई दिल्ली । संसद के शीतकालीन अधिवेशन को खत्म होने में अब केवल तीन दिन बचे हैं। इस बीच आज लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ।
विपक्ष ने बाबा साहब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए सदन में जमकर हंगामा किया। जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई। इससे पहले दोनों सदनों में संविधान पर चर्चा हुई। लोकसभा में पीएम मोदी और राज्यसभा में अमित शाह ने जवाब दिया था।