महिला एवं बाल विकास विभाग मे निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

महिला एवं बाल विकास विभाग मे निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

December 17, 2024 Off By NN Express

आवेदन कि अंतिम तिथि 30 दिसम्बर

बेमेतरा,17 दिसंबर 2024 । कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग नया रायपुर अटल नगर नवा रायपुर, के परिपालन में छ.ग. शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर का संचालन नवीन वित्तीय मापदंड एवं मानव संसाधन के प्रावधान के अनुसार किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। सखी वन स्टॉप सेंटर बेमेतरा में दैनिक कार्यों का संचालन व सभी सुसंगत कार्यवाही के लिए सेवा प्रदाता नियुक्त किया जाना है, इस पात्र महिला आवेदकों (व्यक्तिगत सेवा प्रदाता) से निम्नानुसार उल्लेखित कार्यों/पदीय कर्तव्यों के निर्वहन के लिए 16 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024 तक शाम 05ः00 बजे तक (अवकाश दिनों को छोड़कर) पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से निर्धारित तिथि में आवेदन पत्र कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बेमेतरा में आमंत्रित किए जाते है,

सेवा प्रदाताओं का पद नाम जिनमे पैरालीगल कार्मिक/वकील, सेवा प्रदाताओं की संख्या अनारक्षित 01 पद मासिक सेवा शुल्क 18420 रू. प्रतिमाह, वेतन मैट्रिक्स में लेवल (केवल यात्रा व्यय, भत्ता भुगतान गणना के लिए) लेवल – 6, सेवा प्रदाताओं का पद नाम – पैरा मेडिकल कार्मिक, सेवा प्रदाताओं की संख्या – अनारक्षित 01 पद, मासिक सेवा शुल्क – 18420 रू. प्रतिमाह, वेतन मैट्रिक्स में लेवल (केवल यात्रा व्यय भत्ता भुगतान गणना के लिए) लेवल -6, सेवा प्रदाताओं का पद नाम – बहुउद्देशीय कर्मचारी/रसोईया, सेवा प्रदाताओं की संख्या – अनु.जाति 01 पद, मासिक सेवा शुल्क 11720 रू. प्रतिमाह, वेतन मैट्रिक्स में लेवल (केवल यात्रा व्यय, भत्ता भुगतान गणना के लिए) लेवल – 2, सुरक्षा गार्ड/नाइट गार्ड, सेवा प्रदाताओं की संख्या – अनारक्षित -02 पद अनु.जाति – 01 पद, मासिक सेवा शुल्क – 11360 रू. प्रतिमाह, वेतन मैट्रिक्स में लेवल (केवल यात्रा व्यय, भत्ता भुगतान गणना के लिए) – लेवल 01 किया जा सकता है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी इस जिले के वेबसाइट www.bemetara.gov.in कलेक्ट्रेट, एवं जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।