संसद में पेश होगा ‘एक देश,एक चुनाव’ बिल, BJP ने जारी किया व्हिप

संसद में पेश होगा ‘एक देश,एक चुनाव’ बिल, BJP ने जारी किया व्हिप

December 16, 2024 Off By NN Express

नई दिल्ली । भाजपा ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है। मंगलवार को लोकसभा में रहने का व्हिप जारी किया गया है। लोकसभा में ‘एक देश,एक चुनाव’ बिल पेश होगा। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल बिल पेश करेंगे।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल कल लगभग 12 बजे लोकसभा में बिल पेश करेंगे। बताया जा रहा है कि इसके बाद बिल को जेपीसी में भेज दिया जाएगा। हालांकि पीएम मोदी कल जयपुर दौरे पर हैं। ऐसे में गजेन्द्र सिंह शेखावत वहां मौजूद रहने के लिए कहा गया है। ऐसे में उन्हें व्हिप से छूट रहेगी।