CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौके पर मौत

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौके पर मौत

December 16, 2024 Off By NN Express

रायगढ़, 16 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा पिकअप और टीवीएस एक्सल के बीच हुई जोरदार टक्कर के कारण हुआ. वहीं हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर मामला शांत करा दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम साढ़े 5 बजे के आसपास टीवीएस एक्सल में सवार होकर तीन ग्रामीण श्याल लाल राठिया, निवासी सपनई, निरंजन राठिया, आनंद राम निवासी कुमीबहाल किसी काम के सिलसिले में झारगुडा जा रहे थे. तीन ग्रामीण जब अडबहाल के पास पहुंचे ही थे तभी सामने की तरफ से आ रहे पिकअप क्रमांक सीजी 13 एव्ही 6980 के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार तीनों ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे तीनों की मौत पर ही मौत हो गई.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने खबरदूत को बताया कि दुर्घटनाकारी पिकअप रायगढ़ से सपनई की तरफ जा रहा था और उसके बाउंड्रीवाल करने वाला पोल और तार लोड था. इस दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है. पिकअप की ठोकर से तीन लोगों की मौत हो जाने की खबर से आसपास गांव के ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचकर चक्काजाम शुरू कर दिया है. इस मामले की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए है.