राजपथ दिल्ली में परेड करेगी कोरबा की सुषमा

राजपथ दिल्ली में परेड करेगी कोरबा की सुषमा

December 15, 2024 Off By NN Express

कोरबा, 15 दिसंबर । पोस्ट मैट्रिक् अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास कोरबा की छात्रा कु. सुषमा बंजारे का चयन दिल्ली राजपथ में होने वाले परेड में चयन हुआ है। कलेक्टर अजीत वसंत ने इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है।