बीजापुर न्यायालय में नेशनल लोक अदालत में निपटे 1918 मामले

बीजापुर न्यायालय में नेशनल लोक अदालत में निपटे 1918 मामले

December 15, 2024 Off By NN Express

बीजापुर  । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश में  विजय कुमार होता, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा, के मार्गदर्शन में  ताजुद्दीन आसिफ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर/पीठासीन अधिकारी, खण्डपीठ क्र.-01 बीजापुर, राष्ट्रीय लोक अदालत, बीजापुर, द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। ताजुद्दीन आसिफ, पीठासीन अधिकारी, सदस्य  लक्ष्मी नारायण गोटा, आशिक सिद्दीकी अधिवक्ता की उपस्थिति में आपराधिक प्रकरण एवं प्री-लिटिगेशन से संबंधित प्रकरण का राष्ट्रीय लोक अदालत में शमन/प्ली बारगेनिंग/स्वीकारोक्ति के आधार पर निराकरण किया गया।

तालुका विधिक सेवा समिति बीजापुर के तारतम्य में राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारो में मध्य आपसी समझौता कराकर, आपराधिक 01 प्रकरण एवं पराकाम्य लिखत अधिनियम के 01 प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा जिला बीजापुर के यातायात नियमो का उल्लंघन संबंधित ट्रैफिक 827 प्रकरण तथा आबकारी विभाग से 24 प्रकरण का निराकरण कर कुल 851 प्रकरणों में शासन के पक्ष में राशि 1,06,700 रूपये राजसात किया गया है। जिला बीजापुर के जलकर, विद्युत बिल बकाया राशि, दूरसंचार विभाग के बकाया बिल एवं बैंक ऋण से संबंधित प्री-लिटिगेशन के कुल 1065 प्रकरणों का भी निराकरण किया गया। जिले के राजस्व न्यायालय द्वारा भी खातेदारों के मध्य आपसी बटवारा मामला, नामांतरण मामला एवं अन्य राजस्व संबंधित मामले सहित कुल 7670 प्रकरणों का निराकरण किया गया है।

राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय बीजापुर के न्यायालयीन कर्मचारी  पीताम्बर सिंह मण्डावी प्रस्तुतकार,  शिवशंकर तोगर स्टेनोग्राफर,  गौरैया गोटा निष्पादन लिपिक,  सुरजीत कोरम सहायक ग्रेड-3, सुनील कुमार मौर्य वाहन चालक,  विरेन्द्र भास्कर भृत्य एवं  बिरेन्द्र कुमार कुआर्य सेल अमीन व कैलाश चन्द्रवंशी कोर्ट मोहर्रिर भी उपस्थित रहे हैं।