मधुमिता का IIT हैदराबाद में चयन होने पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने फोन पर दी बधाई
December 15, 2024(कोरबा) मधुमिता का आईआईटी हैदराबाद में चयन होने पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने फोन पर दी बधाई
कोरबा: कोरबा-पश्चिम क्षेत्र प्रगति नगर कॉलोनी दीपका निवासी मधुमिता महंत ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मधुमिता, सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत की पुत्री हैं। हाल ही में उनका चयन आईआईटी हैदराबाद में पीएचडी के लिए हुआ है।
मधुमिता ने अपनी शिक्षा के प्रारंभ से ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर से सिविल इंजीनियरिंग में ऑनर्स डिग्री प्राप्त की और एनआईटी वारंगल से एमटेक की। इस उल्लेखनीय सफलता पर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने फोन पर बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।