पिकअप और डीजल ट्रक की हुई आमने-सामने भिड़ंत-पिकअप चालक मृत

पिकअप और डीजल ट्रक की हुई आमने-सामने भिड़ंत-पिकअप चालक मृत

December 14, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) पिकअप और डीजल ट्रक की हुई आमने-सामने भिड़ंत-पिकअप चालक मृत
कोरबा : कोरबा जिले के बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग के मोरगा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ हैं। बताया जा रहा हैं की तारा घाटी के पास पिकअप और डीजल ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में पिकअप चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे में पिकअप में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ट्रक चालक को भी चोटें आई हैं। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में गाड़ियों में कोई आग नहीं लगी। टैंक में डीजल होने से बड़ी आगजनी भी होने की संभावना थी, जो टल गई।

  • पिकअप में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से हुए घायल
    घटना की सूचना मिलने के बाद मोरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। इसके साथ ही मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।