
कोरबा पुलिस में बड़ा फेरबदल: दो ASI का प्रमोशन, जितेंद्र यादव और परमेश्वर राठौर बने सब इंस्पेक्टर
December 14, 2024कोरबा,13 दिसंबर 2024। जिला पुलिस बल के दो तेजतर्रार एएसआई जितेन्द्र यादव एवं परमेश्वर राठौर का प्रमोशन सब इंस्पेक्टर (एसआई) के पद पर हुआ है। गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी हुआ और शुक्रवार को एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया ।

दोपहर में दोनों अधिकारी एसपी ऑफिस पहुंचे, जहां एसपी सिद्धार्थ तिवारी, एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान व दर्री सीएसपी आईपीएस विमल पाठक ने अधिकारियों के कंधे पर दो सितारे सजाकर उन्हें सब इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन दिया ।

इस दौरान उच्च अधिकारियों ने सब इंस्पेक्टर बनने पर जितेन्द्र यादव एवं परमेश्वर राठौर को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल-भविष्य की कामना की ।