नाबालिग बेटी के यौन शोषण का आरोप, पिता ने विदेश से आकर किया आरोपी का मर्डर
December 13, 2024अन्नामय्या,13दिसंबर 2024: कुवैत के एक 35 साल के अप्रवासी कामगार ने अपनी नाबालिग बेटी का कथित तौर पर यौन शोषण करने के आरोपी रिश्तेदार की हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के लिए शख्स कुवैत से भारत आया था. एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को ये जानकारी दी है. राजमपेट उप-विभागीय पुलिस अधिकारी एन सुधाकर ने बताया कि अंजनेय प्रसाद हाल ही में कुवैत से आया और अपनी बेटी का यौन शोषण करने के आरोप में अपने शारीरिक रूप से विकलांग रिश्तेदार पी अंजनेयुलु (59) को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला.
सुधाकर ने आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले के ओबुलावारिपल्ली में हुई घटना के बारे में बताया कि,’दिसंबर के पहले सप्ताह में अंजनेय प्रसाद भारत आए और 6 और 7 दिसंबर की आधीरात को अंजनेयुलु की हत्या कर दी, जब वह अपने घर के बाहर सो रहा था.’ हत्या के बाद प्रसाद कुवैत लौट गया और एक वीडियो मैसेज जारी किया.इसमें उसने हत्या करने की बात कबूल की थी. उसने कहा कि उसे हत्या करनी पड़ी क्योंकि पुलिस कथित तौर पर उनकी बेटी की शिकायत पर कार्रवाई करने में विफल रही थी. इस बीच, पुलिस ने प्रसाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
बता दें कि छोटी बच्चियों से छेड़छाड़ के मामले हर दिन आम होते जा रहे हैं. सबसे अधिक घटनाओं में परिवार और रिश्तेदारी का ही कोई आरोपी होता है. हाल में हरियाणा के नूंह में बेहद शर्मनाक मामला सामने आया था. यहां एक व्यक्ति पर अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ रेप का आरोप लगा है. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गया. उसकी तलाश की जा रही है. एजेंसी के अनुसार, यह घटना नूंह की है. यहां एक महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. शिकायत में कहा गया कि एक व्यक्ति ने अपनी छह साल की बेटी के साथ कई बार रेप किया. पुलिस ने कहा कि आरोपी को जब उसकी पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया तो वह घर से भाग गया.