विष्णु सरकार के एक साल पूरे होने पर जिले में होंगे विशेष कार्यक्रम
December 12, 2024कोरिया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार के 13 दिसंबर को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 13 दिसंबर को कोरिया जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों को इस अवसर पर सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से इन कार्यक्रमों का आयोजन जिला, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को इन कार्यक्रमों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बता दें ‘सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’ थीम पर 13 और 14 दिसंबर को कलेक्टरेट परिसर, कोरिया में जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा सरकार की उपलब्धियों पर केंद्रित फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा कृषि, स्कूल शिक्षा, आदिवासी कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकाय, पंचायत विभाग, पशु चिकित्सा, श्रम विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं और लाभों पर आधारित प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी।
21 दिसंबर को सभी ब्लॉक मुख्यालयों में किसान सम्मेलन, 23 दिसंबर को महतारी वंदन योजना पर कार्यक्रम, 25 दिसंबर को सभी अटल चौकों पर राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि ये कार्यक्रम आम जनता को सरकार की योजनाओं और उनकी उपलब्धियों से जोड़ने का अवसर प्रदान करेंगे। उन्होंने सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।
राज्य सरकार ने भी इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों, विशेष रूप से किसानों, महिलाओं, ग्रामीणों और युवाओं को योजनाओं के लाभों की जानकारी दी जाएगी।