नारायणपुर में मुठभेड़: 7 नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी..

नारायणपुर में मुठभेड़: 7 नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी..

December 12, 2024 Off By NN Express

नारायणपुर। बस्तर जिले के नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए। जवानों ने मृत नक्सलियों के शव को बरामद कर कर लिया है। मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

दरअसल, बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 10 दिसंबर को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ, तथा सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। 12 दिसंबर की सुबह 3 बजे से संयुक्त सुरक्षाबलों की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

तब से लेकर अभी तक नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच रुक–रुक कर मुठभेड़ जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक सात वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं। मुठभेड़ और सर्च अभियान अभी भी जारी है। जिसकी विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से देने की बात एसपी प्रभात कुमार ने अपने प्रेस नोट में कही है।