सोने की तस्करी का भंडाफोड़: 19.6 करोड़ का सोना, चांदी और नकदी जब्त

सोने की तस्करी का भंडाफोड़: 19.6 करोड़ का सोना, चांदी और नकदी जब्त

December 12, 2024 Off By NN Express

मुंबई: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई), मुंबई क्षेत्रीय इकाई (एमजेडयू) ने तस्करी वाले सोने को अवैध रूप से पिघलाने में शामिल एक प्रमुख सोना निष्कर्षण एवं शोधन सुविधा का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने बताया कि एक विशिष्ट खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए, डीआरआई अधिकारियों ने 3 संबंधित स्थानों पर तलाशी ली, जिससे तस्करी वाला सोना, चांदी और नकदी पर्याप्त मात्र बरामद हुआ। अभियान के दौरान 23.92 किलोग्राम सोने की छड़ें और पिघला हुआ सोना सहित विदेशी-चिह्नित सोना और 37 किलोग्राम चांदी जब्त की गई। इसके अलावा 5.4 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की गई। नकदी सहित जब्त किए गए सामानों का कुल मूल्य लगभग 19.6 करोड़ रुपए होने का अनुमान है।