नगर निगम अंबिकापुर कार्यालय में हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
December 11, 2024अम्बिकापुर । नगर निगम अंबिकापुर कार्यालय में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नगर निगम कमिश्नर डी.एन. कश्यप ने रक्तदान कर शिविर को शुरुआत की। इसके पश्चात राजा सिद्धार्थ शर्मा, अखिलेश पांडे, आशीष कुमार, संदीप ठाकुर, दीपक मिश्रा, मो. परवेज आलम गांधी, विकास शर्मा, प्रमोद चौधरी ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन हेतु महापौर नगर निगम डॉ. अजय तिर्की, सभापति नगर निगम अंबिकापुर एवं वाइस पैटर्न रेड क्रॉस सोसाइटी अजय अग्रवाल, पैटर्न रेड क्रॉस सोसाइटी सरगुजा करता राम गुप्ता, आजीवन सदस्य आलोक दुबे, चंद्र प्रताप सिंह, जीवन यादव, संजीव मंदिरवार, आर्यन सिन्हा, गिरीश गुप्ता उपस्थित थे। शिविर में मेडिकल टीम से डॉ. चंद्रशेखर, काउंसलर अंजुला मिश्रा, टेक्नीशियन संध्या सिंह, सिस्टर रीता थॉमस,मेडिकल स्टूडेंट्स पृथ्वी पाल, हेमनाथ पैकरा, एम्बुलेंस चालक मो. अज़हर उद्दीन ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बता दें राजमाता देवेन्द्र कमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय अम्बिकापुर में सम्पूर्ण सरगुजा संभाग के अन्तर्गत गंभीर स्थिति अथवा विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीज आते हैं जिन्हें जीवन रक्षक के रूप में ब्लड सेन्टर से ही निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है। आगामी दिनों में रोस्टर के अनुसार 13 दिसम्बर को लाइवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर में शिविर आयोजित किया जायेगा। इसी तरह 16 दिसम्बर को होली क्रॉस कॉलेज अंबिकापुर, 17 दिसम्बर को जनपद पंचायत लखनपुर – उदयपुर, 19 दिसम्बर को जनपद पंचायत सीतापुर एवं जनपद पंचायत बतौली में शिविर आयोजित किया जाएगा।