कलेक्टर सशस्त्र सेना झंडा दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल
December 9, 2024राजनांदगांव । कलेक्टर संजय अग्रवाल सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय राजनांदगांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर ने उपस्थित पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों तथा गणमान्य नागरिकों को सशस्त्र सेना झंडा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर ने कहा कि देश के बहादुर सैनिकों को सम्मान देने के लिए प्रतिवर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इस दिन विशेष तरह के बने झंडे भेंटकर देश के शहीदों के परिवार के कल्याणार्थ धनराशि एकत्र किया जाता है। थल सेना, वायु सेना तथा जल सेना के कितने ही जांबाज शूरवीरों ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है। राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों की पत्नियों, दिव्यांग सैनिकों तथा उनके आश्रितों की देखभाल करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन ब्रिजेश कुमार शर्मा (सेवानिवृत्त) ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर एकत्रित की गई धनराशि समामेलित विशेष निधि में जमा की जाती है। इस कोष से जरूरतमंद पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती है। जिसमें चिकित्सा सहायता, छात्रवृत्ति, तत्काल सहायता, पुत्री विवाह अनुदान, दाह संस्कार कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण हेतु अनुदान आदि शामिल है। इस झंडा दिवस पर दान की गई राशि आयकर से 100 प्रतिशत मुक्त होती है। उन्होंने कहा कि सभी शहीदों की विधवाओं तथा युद्ध के दौरान दिव्यांग हुए सैनिकों के प्रति अपना राष्ट्रीय कर्र्तव्य निभाते हुए धनराशि का योगदान देने की अपील की।