पुलिस शस्त्रागार से 200 कारतूस चोरी, मचा हड़कंप

पुलिस शस्त्रागार से 200 कारतूस चोरी, मचा हड़कंप

December 8, 2024 Off By NN Express

मुरैना । मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पुलिस लाइन शस्त्रागार से दो सौ कारतूस चोरी होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। जबकि वहां रखे और सभी शस्त्र गिनती के बाद सही सलामत पाए गए हैं। चोरी हुए कारतूसों में 142, 9 एमएम पिस्टल और 58 एसएलआर रायफल के बताए गए हैं।

कारतूस चोरी की घटना की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शनिवार दोपहर में दी। घटना की सूचना मिलते ही चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुशांत सक्सेना ने मुरैना पहुंचकर शस्त्रागार का मौका मुआयना किया और एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।