
स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव पूर्व जांच
November 9, 2022गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ,09 नवंबर । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बुधवार को जिला चिकित्सालय सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर ने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता पूर्वक प्रसव पूर्व जांच एवं जटिल प्रकरणों की समय पर पहचान एवं उपचार हो सके इसके लिए हर महीने की 9 तारीख और 24 तारिख को यह अभियान चलाया जा रहा है।
आज जिला चिकित्सालय जीपीएम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरेला, पेंड्रा एवं मरवाही तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बस्ती, आमाडांड एवं धोबहर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों और चिकित्सा अधिकारियों द्वारा जांच की गई। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की वनज, उंचाई एवं रक्तचाप के साथ ही यूरिन शुगर एल्यूमिन, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, आरडी किड से मलेरिया, सिकलिंग, एचआईवी आदि की जांच, उपचार एवं आवश्यक परामर्श दिया जाता है।