स्कार्पियों के टॉयर फटने से बड़ा हादसा: दो महिला सहित तीन सवारों की मौत

स्कार्पियों के टॉयर फटने से बड़ा हादसा: दो महिला सहित तीन सवारों की मौत

December 6, 2024 Off By NN Express

सूरजपुर,06 दिसंबर 2024। सूरजपुर में नेशनल हाइवे 43 पर देर रात भीषण सड़क हादसे में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि स्कार्पियों के टॉयर फटने से हादसा हुआ है. घायल दो सवारों को अंबिकापुर रिफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार सात लोग अंबिकापुर से मनेंद्रगढ़ एक शादी समारोह में गए हुए थे, जहां से देर रात वापस अंबिकापुर लौटते समय चंदरपुर के पास टायर फटने से वाहन पलट गई. घटना में दो महिला और एक युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को अंबिकापुर रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.