कांग्रेस सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने ली 11 जिलों के पदाधिकारियों की बैठक

कांग्रेस सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने ली 11 जिलों के पदाधिकारियों की बैठक

December 6, 2024 Off By NN Express

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों पर जोर

रायपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह सचिव एवं छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने शुक्रवार को राजीव भवन में अपने प्रभार के 11 जिलों के जिले प्रभारी पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में नगरीय निकायों, पंचायत के चुनाव की तैयारी और संगठन की मजबूती के संबंध में बैठक लिया। बैठक को संबोधित करते हुए सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने कहा कि नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के लिये सभी अपने क्षेत्रों में तैयारियां शुरू कर दे। ब्लॉक, जोन, सेक्टर के आधार पर बैठक तुरंत शुरू की जाये। उन्होंने जिलों एवं ब्लॉको की मासिक बैठक के निर्णयों की समीक्षा भी किया। उन्होंने निचले स्तर तक संगठन को सक्रिय करने एवं सभी को अपने प्रभार क्षेत्रों में बराबर दौरा करने का निर्देश दिया। आज की बैठक में रायपुर, बेमेतरा, बलौदाबाजार, महासमुंद, खैरागढ़, कवर्धा, बिलासपुर, जांजगीर, मुंगेली, सारंगढ़ जिलों की बैठकें हुई।

बैठक में प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, अशोक राज आहूजा, दिनेश यदु, गिरीश दुबे, बंशी पटेल, विजय पांडे, रश्मि चंद्राकर, डॉ. करूणा कुर्रे, उधोराम वर्मा, हितेन्द्र ठाकुर सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।