एसडीएम पाली द्वारा अवैध ईंट भट्ठे पर कार्यवाही करते हुए ईंट को किया गया जब्त

एसडीएम पाली द्वारा अवैध ईंट भट्ठे पर कार्यवाही करते हुए ईंट को किया गया जब्त

December 5, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) एसडीएम पाली द्वारा अवैध ईंट भट्ठे पर कार्यवाही करते हुए ईंट को किया गया जब्त
कोरबा : कोरबा जिलान्तर्गत एसडीएम पाली श्रीमती सीमा पात्रे द्वारा गठित टीम के ने अवैध ईंट निर्माण पर कार्यवाही करते हुए ग्राम हरदीबाजार एवं रेकी में कार्यवाही की। गैर-शासकीय भूमि में किए जा रहे अवैध ईंट निर्माण (लाल ईंट) पंजा भट्ठा पर कार्यवाही करते हुए अवैध ईंट निर्माण के 19 प्रकरण में 2,37,000 (दो लाख सैंतीस हजार) ईंट जप्त कर प्रकरण तैयार किया गया है।