
जिला प्रशासन की अभिनव पहल “वार्ड चलो अभियान” कार्यक्रम मे मुंगेली पुलिस द्वारा स्टॉल लगाकर वार्डवासियों को यातायात नियमो तथा सायबर अपराध के संबंध मे दी गई जानकारी
December 5, 2024मुंगेली, 05 दिसंबर । जिला कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल के द्वारा मुंगेली के वार्डो मे जाकर वार्डवासियों से रूबरू होकर समस्याओं के बारे मे जानकारी प्राप्त कर निराकरण किया गया व आगामी चुनाव मद्देनजर मताधिकार के संबंध मे जागरूक किया गया।
यह कार्यक्रम दिनांक 04.12.2024 से 09.12.2024 तक जिला प्रशासन मुंगेली की अभिनव पहल “वार्ड चलो अभियान” के तहत आज दिनांक 04.12.2024 को आगर खेल परिसर मुंगेली मे पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन मे सायबर सेल एवं यातायात के द्वारा स्टॉल लगाकर वार्डवासियों को सायबर अपराध जैसे ऑनलाइन फायनेसिंयल फ्राड, सेक्सटॉर्शन, डिजिटल अरेस्ट, टॉवर लगाने के नाम पर ठगी, ऑनलाइन जॉब देने के नाम पर होने वाले फ्राड, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ओटीपी पुछने, लोन देने के नाम पर APK फाइल मोबाइल इंस्टाल कराकर फ्राड के संबंध मे जानकारी दिया गया साथ ही उनसे बचने के उपाय के बारे मे भी बताया गया तथा किसी भी प्रकार का सायबर अपराध घटित होने पर सेन्ट्रलाइज्ड सायबर हेल्प लाइन 1930 मे कॉल कर अपने साथ हुए घटना की शिकायत तत्काल दर्ज कराने या नजदीकी थाना मे जाकर इसकी सूचना दर्ज कराए, इसी अनुक्रम में यातायात मुंगेली पुलिस द्वारा यातायात के नियमो का पालन करने तथा नाबालिग बच्चो को वाहन नही चलाने, शराब पीकर वाहन नही चलाने, हमेशा हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन, चार-पहिया वाहन चलाते सीट बेल्ट का उपयोग करने, कोई भी वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करने अपील किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा नगरपालिका के वार्डो मे जाकर वार्डवासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं के बारे मे जानकारी प्राप्त किया व समस्याओं की शीघ्र निराकरण करने तथा आगामी चुनाव के मद्देनजर ववार्डवासियों को मताधिकार के संबंध मे जानकारी दिया गया एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने की अपील की गई।
उक्त कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राहुल देव, पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, प्रशासन व पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।