नक्सलियों ने दो पूर्व सरपंचों को उतारा मौत के घाट

नक्सलियों ने दो पूर्व सरपंचों को उतारा मौत के घाट

December 5, 2024 Off By NN Express

बीजापुर।  जिले से एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। दो पूर्व सरपंचों का अपरहण कर नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी। नक्सलियों ने प्रेस नोट में जारी करके भाजपा पार्टी से जुड़ने का आरोप लगाया है। यह पूरा मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है।

बीते सोमवार को बिरयाभूमि गांव के रास्ते से नक्सलियों ने पूर्व सरपंच सुकलु फरसा का अपहरण किया था। जिसके बाद नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतार दिया। बुधवार को परिजन और बेटी यामिनी ने थाना में सूचना के दौरान सोशल मीडिया में पिता को छोड़ने मार्मिक अपील की थी।

नक्सलियों ने प्रेस नोट में भाजपा पार्टी से जुड़ने का लगाया आरोप। एक और पूर्व सरपंच की हत्या वहीं कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है।

बीते दिन नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को मुर्गा बाजार से अपहरण किया था। एक ही दिन में दो पूर्व सरपंचों की नक्सलियों ने हत्या की है। यह पूरा मामला नैमेड थाना क्षेत्र का है।