कोरबा: Coal India चेयरमैन पी.एम. प्रसाद ने किया एसईसीएल का दौरा

कोरबा: Coal India चेयरमैन पी.एम. प्रसाद ने किया एसईसीएल का दौरा

December 4, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) कोल इंडिया चेयरमैन पी.एम. प्रसाद ने किया एसईसीएल का दौरा

  • एसईसीएल मेगा परियोजनाओं में खनन का लिया जायजा
  • उत्पादन-उत्पादकता की करी समीक्षा
    कोरबा : चेयरमैन कोल इंडिया पी.एम. प्रसाद 03 दिसंबर को एसईसीएल दौरे पर पहुँचे। दौरे के दौरान उन्होने एसईसीएल की तीनों मेगा परियोजनाओं गेवरा, दीपका एवं कुसमुंडा में खनन गतिविधियों का निरीक्षण कर उत्पादन-उत्पादकता की समीक्षा करी। इस दौरान सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा एवं निदेशकगण भी उनके साथ रहे। सबसे पहले श्री प्रसाद कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट पहुंचे जहां उन्होने सभी डिपार्टमेंटल एवं कोंट्रेक्चुयल पैच में जाकर खनन कार्यों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होने इन-पिट कन्वेयर सिस्टम का भी मुआयना किया। कोर टीम से चर्चा करते हुए उन्होने खदान में उत्पादन एवं प्रेषण बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया। इसके पश्चात वे दीपका एवं गेवरा मेगा प्रोजेक्ट गए जहां उन्होने खनन गतिविधियों का निरीक्षण किया एवं खदान के परफॉर्मेंस की समीक्षा करी।
    उन्होने खदान प्रबंधन से वित्तीय वर्ष के शेष दिनों के लिए उत्पादन योजना को लेकर चर्चा की एवं कोयले की गुणवत्ता में सुधार को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उत्पादन एवं ओबी गतिविधियों में तेजी लाने के लिए नीलकंठ इन्फ्रा को ज्यादा मशीनें लगाने के निर्देश दिए। उन्होने एफएमसी के तहत इन-पिट कन्वेइंग सिस्टम को समयबद्ध तरीके से शुरू करने पर भी जोर दिया। श्री प्रसाद ने एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोलर ट्री लगाने की संभवनाएँ तलाशने के लिए एरिया प्रबंधन को कहा। फील्ड विजिट के पश्चात श्री प्रसाद ने एसईसीएल के शीर्ष प्रबंधन की उपस्थिति में तीनों मेगा परियोजनाओं के क्षेत्रीय महा प्रबन्धकों एवं विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ एक समीक्षा बैठक करी।