RSS प्रमुख मोहन भागवत की अपील : ‘कम से कम 3 बच्चे होने चाहिए, प्रजनन दर 2.1 से नीचे ना जाए’

RSS प्रमुख मोहन भागवत की अपील : ‘कम से कम 3 बच्चे होने चाहिए, प्रजनन दर 2.1 से नीचे ना जाए’

December 1, 2024 Off By NN Express

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने जनसंख्या में गिरावट को लेकर चिंता जताई है। मोहन भागवत ने देशवासियों से अपील की है कि कम से कम तीन बच्चे तो होने ही चाहिए।उन्होंने कहा है कि जनसंख्या (प्रजनन दर) 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए।

मोहन भागवत ने कहा, ”जनसंख्या में गिरावट चिंता का विषय है। आधुनिक जनसंख्या विज्ञान कहता है कि जब किसी समाज की जनसंख्या का प्रजनन दर 2.1 से नीचे चली जाती है, तो वह समाज पृथ्वी से लुप्त हो जाता है। वह समाज तब भी नष्ट हो जाता है, जब उस पर कोई संकट नहीं होता।”

Nagpur, Maharashtra | RSS chief Mohan Bhagwat says, “The decline in population is a matter of concern. Modern population science says that when the population (fertility rate) of a society goes below 2.1, that society vanishes from the earth. That society gets destroyed even when… pic.twitter.com/05fuy2dVKs— ANI (@ANI) December 1, 2024

मोहन भागवत बोले- जनसंख्या 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए

मोहन भागवत ने कहा, ”उस तरह से कई भाषाएं और समाज नष्ट हो गए। जनसंख्या 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए, हमारे देश की जनसंख्या नीति 1998 या 2002 में तय की गई थी। लेकिन उसमें यह भी कहा गया है कि किसी समाज की जनसंख्या 2.1 से कम नहीं होनी चाहिए। हमें दो या तीन से ज्यादा की जरूरत है, यह जनसंख्या विज्ञान कहता है। संख्या महत्वपूर्ण है क्योंकि समाज को जीवित रहना चाहिए।”