मितानिन सम्मान समारोह आयोजित
December 1, 2024(कोरबा) मितानिन सम्मान समारोह आयोजित
कोरबा : मितानीन दिवस के अवसर पर युवा जागृति संगठन दर्री ने वार्ड 53 दर्री बस्ती के आंगनबाड़ी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, रूबी तिवारी प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस छत्तीसगढ़, विकास डालमिया संगठन संचालक, मनीष अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच, मनोहर कंवर गोटिया और विनय राय पूर्वांचल से थे।
इस विशेष मौके पर दर्री क्षेत्र की मितानीनों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रमाणपत्र और सील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर युवा जागृती संगठन के पदाधिकारी, सदस्य एवं नगरवासी उपस्थित थे।