आग लगने के बाद बाइक का फ्युल टैंक हुआ ब्लास्ट-मची अफरा-तफरी

आग लगने के बाद बाइक का फ्युल टैंक हुआ ब्लास्ट-मची अफरा-तफरी

December 1, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) आग लगने के बाद बाइक का फ्युल टैंक हुआ ब्लास्ट-मची अफरा-तफरी
कोरबा : कोरबा-पश्चिम में दीपका थानांतर्गत एसईसीएल गेवरा के विभागीय कॉलोनी में खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गई। आग कैसे और क्यों लगी इस बात का पता नहीं चल सका है। आग लगने के कुछ देर बात ही फ्युल टैंक ब्लास्ट हो गया जिसके बाद लोगों को घटना की जानकारी हुई।
धमाके की आवाज सुनकर कॉलोनी के सभी लोग सकते में आ गए। बाइक एसईसीएल कर्मी अंजनी गोपाल की बताई जा रही है, जो उनके आवास के नीचे रखी हुई थी। हादसे के दौरान धमाके की आवाज सुनकर लोगों की नींद खुली।
इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। वाहन मालिक ने बताया, कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं, अंदेशा जाया जा रहा हैं की शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से यह आग लगी होगी। फिलहाल संबंधित थाना पुलिस को इस मामले से अवगत करा दिया गया है।