शासकीय इं.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साक्षात्कार कौशल विषय पर व्याख्यान हुआ आयोजित

शासकीय इं.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साक्षात्कार कौशल विषय पर व्याख्यान हुआ आयोजित

November 30, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) शासकीय इं.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साक्षात्कार कौशल विषय पर व्याख्यान हुआ आयोजित
कोरबा: कोरबा जिले में संचालित शासकीय इं.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में 30 नवंबर को कैरियर काउंसलिंग सेल द्वारा अम्बेडकर हाॅल में साक्षात्कार कौशल विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र/छात्राओं को साक्षात्कार कौशल पर पी.पी.टी के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। एम.सी.एम.आई. टीमें पदस्थ मो. सैफुल एजाम ने साक्षात्कार कौशल में आने वाली सारी बारीकियों को विस्तार पूर्वक बताया। जिसमें रिस्यूमे, सी.वी. कैसे बनाये, क्या लिखें, साक्षात्कार में कैसे बैठे, कैसे बात करें, फाईल कैसे तैयार करें आदि के बारे में रोचक तरीके से जानकारी दी।
छात्र/छात्राओं ने इस दौरान पुछे गये प्रश्नो के उत्तर भी दियें। साक्षात्कार कौशल के लिए आयोजित यह कार्यक्रम छात्र/छात्राओं के लिए अत्यंत लाभकारी रहा। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभारी प्राचार्य डाॅ. एल.एन. कंवर की अध्यक्षता में डाॅ. बी.एल. साय, डाॅ. पी. साहू, डाॅ. डी. दुबे, श्रीमती अमोला कोर्राम, डाॅ. ज्योति राठौर, राजकुमार राठौर, धनेश्वर यादव, सुश्री हेमलता पटेल के सहयोग से संपन्न हुआ। कैरियर काउसंलिंग की संयोजक डाॅ. अवन्तिका कौशिल ने कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।