एशेज से बड़ी है भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज : एंथनी अल्बानीज

एशेज से बड़ी है भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज : एंथनी अल्बानीज

November 30, 2024 Off By NN Express

कैनबरा/नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज एशेज से बड़ी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिलहाल पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। 1992 के बाद पहली बार है जब दोनों टीमों के बीच पांच मैच की सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम फिलहाल इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले कुछ वर्षों से कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने मिली है। भारत ने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कंगारू टीम को टेस्ट में मात दी है। अब इस सीरीज की तुलना इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज सीरीज से की जाने लगी है। हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान अल्बानीज से भी इस बारे में पूछा गया और उनका जवाब दोनों देशों के प्रशंसकों के समान ही था।

https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?gdpr=0&us_privacy=1—&gpp_sid=-1&client=ca-pub-9671672903663373&output=html&h=720&adk=1972335686&adf=996012389&pi=t.aa~a.2327102991~i.4~rp.1&w=360&abgtt=6&lmt=1732963315&num_ads=1&rafmt=1&armr=3&sem=mc&pwprc=2063547163&ad_type=text_image&format=360×720&url=https%3A%2F%2Fvisionnewsservice.in%2Fsingle-page%2F111423&fwr=1&pra=3&rh=275&rw=330&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&fa=27&uach=WyJBbmRyb2lkIiwiMTEuMC4wIiwiIiwiUk1YMzE3MSIsIjEzMS4wLjY3NzguODEiLG51bGwsMSxudWxsLCIiLFtbIkdvb2dsZSBDaHJvbWUiLCIxMzEuMC42Nzc4LjgxIl0sWyJDaHJvbWl1bSIsIjEzMS4wLjY3NzguODEiXSxbIk5vdF9BIEJyYW5kIiwiMjQuMC4wLjAiXV0sMF0.&dt=1732963315498&bpp=22&bdt=1361&idt=-M&shv=r20241120&mjsv=m202411140101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3D0588a4ea56ed90ec%3AT%3D1719111416%3ART%3D1732963301%3AS%3DALNI_MbO2JhrIFG1_DARv6x8Bq8gDq9zJQ&gpic=UID%3D00000e5d5a801a80%3AT%3D1719111416%3ART%3D1732963301%3AS%3DALNI_MbIavZJE9c0OrvP3WfOD-K5UaxdXw&eo_id_str=ID%3D8d8a080ffbc03e19%3AT%3D1719111416%3ART%3D1732963301%3AS%3DAA-AfjY5UsatvzsWoE-BvrjqWLZO&prev_fmts=0x0%2C360x509&nras=3&correlator=969575129798&frm=20&pv=1&u_tz=330&u_his=2&u_h=800&u_w=360&u_ah=800&u_aw=360&u_cd=24&u_sd=2&dmc=2&adx=0&ady=2084&biw=360&bih=668&scr_x=0&scr_y=840&eid=31088670%2C31088960%2C95332928%2C95331833%2C95344788%2C95347445%2C95335247%2C31088457%2C95345966%2C95347433%2C95347756&oid=2&pvsid=2802468860710802&tmod=1104814307&uas=0&nvt=1&ref=https%3A%2F%2Fvisionnewsservice.in%2F&fc=1408&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C360%2C0%2C360%2C668%2C360%2C668&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=128&bc=31&bz=1&td=1&tdf=0&psd=W251bGwsbnVsbCxudWxsLDFd&nt=1&ifi=3&uci=a!3&btvi=1&fsb=1&dtd=235

अल्बानीज ने एक साक्षात्कार में कहा, आप देखें कि आईपीएल वैश्विक क्रिकेट का एक बड़ा हिस्सा बन गया है। पीएम नरेंद्र मोदी और मैं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला मैच देखने पहुंचे थे और वहां भारी संख्या में प्रशंसक आए थे। इसमें कोई शक नहीं है कि वो दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है और वहां के लोग क्रिकेट के प्रति काफी जुनूनी हैं।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ने दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता को और बढ़ा दिया है और एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। अल्बानीज ने कहा, हमने लंदन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था और हमारी टीम सफल रही थी, लेकिन इस सीरीज में प्रतिद्वंद्विता कड़ी है। कई बार यह तीन मैचों की सीरीज होती है। 26 दिसंबर से होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट काफी महत्वपूर्ण होगा। उस मैच को देखने के लिए करीब एक लाख दर्शक पहुंचेंगे और यह ऑस्ट्रेलिया के पर्यटन के लिए भी अच्छा है।

भारतीय खिलाड़ियों से मिले थे अल्बानीज
हाल ही में भारतीय टीम ने कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से मुलाकात की थी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम और ऑस्ट्रेलिया की पीएम इलेवन टीम ने संसद में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की थी। अल्बानीज ने भारतीय टीम के साथ मजेदार बातचीत में हिस्सा लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें टीम का परिचय दिया। अल्बानीज ने जसप्रीत बुमराह से कहा था कि उनका अंदाज बाकी किसी भी गेंदबाज से काफी अलग है।

अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश में धुला
बारिश की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन के बीच गुलाबी गेंद से अभ्यास मैच का पहला दिन धुल गया। मैच में अब तक टॉस भी नहीं हो सका। अब ऐसे में दूसरे दिन खेल शुरू होगा। यह दो दिवसीय अभ्यास मैच है। दूसरे दिन 50-50 ओवर दोनों टीमें खेलेंगी। यानी दोनों टीमें 50-50 ओवर बल्लेबाजी करेंगी। छह दिसंबर से होने वाले एडिलेड टेस्ट से पहले दोनों टीमें अभ्यास मैच में हिस्सा ले रही हैं।