
कोरबा: चाकू मारकर आहत करने वाला कथित आरोपी गिरफ्तार
November 29, 2024(कोरबा) चाकू मारकर आहत करने वाला कथित आरोपी गिरफ्तार
कोरबा : थाना कोतवाली कोरबा के अप. क्र. 710/24 धारा 109 बी.एन.एस. के कथित आरोपी पर पीड़िता को हत्या का प्रयास कर चाकू मारकर घायल किये जाने का आरोप लगा हैं।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर घटना के बारे में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा-निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना कोतवाली प्रभारी एम.बी. पटेल के द्वारा अपने मातहत कर्मचारी के द्वारा प्रकरण के कातीत आरोपी को तलब कर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया है। जिसे विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।