कटघोरा में शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय में शुरू हुई नई एनसीसी इकाई

कटघोरा में शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय में शुरू हुई नई एनसीसी इकाई

November 27, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) कटघोरा में शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय में शुरू हुई नई एनसीसी इकाई
कोरबा : कोरबा जिले में संचालित शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा में नई एनसीसी इकाई की शुरुआत हुई है। यह इकाई 01 सीजी बटालियन कोरबा के अंतर्गत आती है और इसकी शुरुआत कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार एस और प्रशासनिक अधिकारी प्रियदर्शन चौधरी के निर्देशन में हुई है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मदन मोहन जोशी ने बताया कि महाविद्यालय लंबे समय से छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए इकाई शुरू करने के प्रयास में था। उन्होंने कहा कि एनसीसी इकाई की शुरुआत से छात्रों को अनुशासन, नेतृत्व और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट को एनसीसी के बेसिक ड्रिल और एनसीसी की सामान्य जानकारी दी गई। महाविद्यालय के एनसीसी केयर टेकर भुनेश्वर कुमार ने भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।