एस्सार समूह के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 वर्ष की आयु में निधन
November 26, 2024नई दिल्ली । एस्सार समूह के सह-संस्थापक शशि रुइया का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि रुइया, जिन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर धातु से लेकर प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी एस्सार की स्थापना की थी, का 25 नवंबर को रात करीब 11.55 बजे मुंबई में निधन हो गया। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से लौटे थे, जहां उनका इलाज चल रहा था।